Wednesday, 20 December 2017

आज 22 दिवसीय प्रशिक्षण का उन्नीसवां दिन मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा संसदीय दल के नेता (राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी) आदरणीय श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह जी के मार्गदर्शन में बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड),किसान प्रकोष्ट द्वारा आयोजित प्रशिक्षण-शिविर में भाग लेते हुए । जिसमे प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी,कोषाध्यक्ष श्री रणवीर नंदन,बिधायक श्री उमेश कुशवाहा जी,श्री जीतेन्द्र सिंह जी,पूर्ब बिधायक श्री मंजीत सिंह जी,प्रवक्ता श्री नीरज कुमार जी,श्रीमती सुहेली मेहता,श्री अरविन्द निषाद जी ,प्रो.नेयाज अहमद जी उपस्थित थे ।




No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...