Thursday, 5 October 2017

31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किसान प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई हैं।जिसका उद्धघाटन माननीय मुख्यमंत्री जी करेंगे ।किसान प्रकोष्ठ दरभंगा द्वारा इसी तैयारी के लिए बैठक लॉ कॉलेज दरभंगा में बुलाई गई थी जिसमे किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार,उपाध्यक्ष श्री कर्मबीर आज़ाद ,रणविजय सिंह (प्रधान महासचिव),कक्कू जी,सैनी जी उपस्थित थे।जयंती समारोह में अधिक से अधिक किसानों को जयंती समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया गया।




No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...