Friday, 13 October 2017

किस्मत के बहानसाईटिस को दो तरीकों सें जीतें

कारण और परिणाम के नियम को स्वीकार करें ।जब आपको लगे की कोई आदमी खुशकिस्मत है तो जरा गोर से देखे ।तब आपको यह दिखेगा की जिसे आप पहली नज़र में अच्छी किस्मत समझे थे,दरअसल वोह तैयारी,योजना और सफलता के नज़रिया का परिणाम हैं । इसी तरह किसी आदमी की बद्किश्मती को भी गौर से देखे इसके  पीछे भी कुछ कारण मिलेगा । मिस्टर सफल को जब झटका लगता हैं,तो बे उससे कुछ सीखते हैं और उससे लाभ उठाते हैं । परन्तु जब मिस्टर असफल हारते हैं,तोह वे आपनी असफलता से कुछ नहीं सिखतें और बहाने बनाते हैं 
आपनी मानसिक उर्जा को ऐसे सपने देखने में जाया न करे जिसमें  बिना  मेहनत  के सफलता हासिल की जा सकती हैं ।हम किस्मत के सहारें सफल नहीं होते। सफलता उन चीजो को करने से आती हैं और उन सिधान्तों में पारंगत होने से मिलती हैं जो सफलता में सहायक होते हैं । प्रमोशन,जीत,जीवन की अच्छी चीजों में किस्मत का सहारा न ले ।किस्मत से ये चीजों नहीं मिला करती । इसकी बजाय,आपने आपसे ऐसे गुण विकशित करें की आप सचमुच एक विजेता बन जायें 


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...