दिनभर के 24 घंटे में ऐसा कोई समय नहीं होता,जब हमारे आसपास बैक्टीरिया नहीं होते । वह हो हमारे शारीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता होती हैं,जो हमें रोजाना करोरों ख़राब बैक्टीरिया से बचाएँ रखती हैं । दिनभर में हम किन गतिबिधियों के दौरान बैक्टीरिया से सामना करते हैं । कही कम तो कही ज्यादा,लेकिन ऊनि आबादी अच्छी कासी होती हैं । कांस्टेंट नें खाशतौर पर खाने की टेबल,हमारे मोबाइल फ़ोन,कंप्यूटर कीबोर्ड,कार के स्टेरिंग बैठनें की खुर्सी,पिने के पानी की बोअतल जैसे उन चीजों का उलेख किया हैं,जिसका इस्तमाल हम दिनभर में कई बार करते हैं ।
No comments:
Post a Comment