Tuesday, 31 October 2017

बिहार प्रदेश जनता दल (यू) किसान प्रकोष्ट द्वारा आयोजित किसान नेता सरदार वल्लभभाई पटेल की १४२ वी जयंती समारोह में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी,बिहार जनता दल (यू) के प्रदश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह,संसद श्री संतोष कुशवाहा,राज्यसभा सदस्य श्री राम नाथ ठाकुर,विधान परिषद् सदस्य श्री गाँधी जी,श्री उपेन्द्र सिंह जी,पूर्ब मंत्री श्रीमती रंजू गीता एबं पूर्ब बिधायक श्री अरुण माझी उपस्थित थे इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी ने किया ।









No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...