Friday, 26 January 2018

लोक गायिका श्रीमती शारदा सिन्हा जी को कला-संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए ‘पद्म भूषण’ सम्मान और विज्ञान एवं अभियंत्रण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए 'तेजस' विमान की नींव रखने वाले डॉ मानस बिहारी वर्मा जी को ‘पद्म श्री’ सम्मान हेतु हार्दिक बधाई। आपका यह सम्मान पूरे मिथिलाचंल के लिए गौरवशाली क्षण है।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...