Wednesday, 2 May 2018

लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरुरत हैं । हम एक ऐसे दुनिया में जी रहे हैं,जहाँ अपनी दुनिया से बाहर निकल कर आसपास घटित होने वाली घटनाओं के बारे में जानने का अधिक वक्त हमारे पास नहीं होता । ऐसे में प्रेस और मीडिया हमारे लिए एक खबर वाहक का काम करती हैं । समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों को अन्तरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं ।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...