Wednesday, 9 May 2018

दरभंगा जिला के बंदिहूली बहेरी में महानायक वीर लोरिक महोत्सव २०१८ में सम्मलित हुआ । यहाँ पर जन्सेलाब देख कर दिल वाग-वाग हो गया । वीर महानायक लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक श्री राम दयाल महतो जी,अध्यक्ष संतोष कु० यादव जी,महासचिव सह जिला अध्यक्ष रलोसपा राजीव कुशवाहा जी के मेहनत के कारण इतने बरे आयोजन का सफल संचालन हुआ इस अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव,छैला बिहारी,मैथिलि गायक माधव राय एबं जुली झा उपस्थित थे। इस एतहासिक धरोहर को आगे बढाने का जो संकल्प लोरिक ट्रस्ट ने लिया हैं में भी अगले साल से इस ट्रस्ट मेम्बर बन पूरा योगदान बाबा वीर लोरिक के गाथा को पुरे देश में फेलाने में मदद करूँगा ।








No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...