Saturday, 9 June 2018

#पीने_योग्य_पानी का मुख्य स्रोत भूगर्भ जल ही है, लेकिन बढ़ते #प्रदूषण और पानी के दुरुपयोग से वर्तमान में जल का संकट पूरे विश्व को एक बड़े संकट की ओर ले जा रही है. आओ हम सब मिलकर इस #विश्व_भूगर्भ_जल_दिवस के अवसर पर संकल्प करें कि नल के इस्तेमाल के बाद उसे टाइट से बंद करें ताकि पानी बर्बाद न हो. ज्यादातर पेड़-पौधे बारिश के महीने में लगायें ताकि पौधों को प्राकृतिक रूप से पानी मिल सके।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...