Monday, 30 July 2018

आखिरकार मेरा प्रयास रंग लाया । आनंदपुर चनखेरेया सिधौली हवासा मनोरथा खरा सधोपुर बांसडीह पथ लगभग 10 किलोमीटर सड़क की पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रसाशनिक स्वीकृति दी गयी । जिसका प्राकलन लगभग 31 करोड़ 86 लाख है । शीघ्र होगा टेंडर । सड़क होगा चकाचक । 30 मिनट में सधोपुर से लहेरियासराय आ जाऊंगा । इस पुनीत कार्य के लिए पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव,माननीय मंत्री भवन निर्माण श्री महेश्वर हज़ारी ,माननीय हायाघाट बिधायक श्री अमरनाथ गामी जी एबम पथ निर्माण विभाग के सभी पदाधिकारी को कोटि-कोटि बधाई


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...