Tuesday, 7 August 2018

गरीबों, मजलूमों और दलितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले, डीएमके प्रमुख, तमिलनाडु के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री श्री एम. करुणानिधि के निधन पर मैं अपनी गहरा शोक व संवेदना व्यक्त करता हूँ। करीब आठ दशकों तक तमिल की राजनीति को गहराई से प्रभावित करने वाले श्री करुणानिधि का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को संबल दे।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...