Sunday, 30 September 2018

किसान प्रकोष्ठ के सभी साथियों ,नेताओं से आग्रह है कि दलित महादलित जिला समेलन दरभंगा में पूरी मुस्तैदी से दलित महादलित साथियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराए ।आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाये जा रहे बिकाश कार्य की जानकारी दलित भाइयो को मिल सके।दलित महादलित साथियो ,किसान ,नौजवान ,दोस्तो,प्रबुद्ध लोगो से भी आग्रह की इस बिकाश समेलन में उपस्थित होने की कृपा करें ।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...