Wednesday, 24 October 2018

बिहार जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा संसद माननीय श्री वशिष्ठ नारायण सिंह (दादा) जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ । माननीय अध्यक्ष जी के कठिन परिश्रम और अदभूत संगठनात्मक क्षमताओं से ही जद(यू) में नयी ऊर्जा का संचार हुआ हैं । में उनकी लम्बी आयु और कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूँ ।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...