Friday, 22 March 2019

डॉ. राम मनोहर लोहिया एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम है, जो एक नई सोच एवं प्रगतिशील विचारधारा के मालिक थे। आपके सिद्धांत व आदर्श आज भी लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा भरते हैं। आप प्रखर राजनीतिक चिंतक तथा समाजवादी राजनेता थे। आप जीवन भर गरीबों और किसानों के प्रति अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहे. भारतीय राजनीति में अतुल्य योगदान के लिए आने वाली पीढ़ियों के आप सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे. आपकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...