Saturday, 13 April 2019

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम ने जीवन में सत्य, नैतिकता, न्याय और निष्ठा के प्रतिमान स्थापित किए हैं, वे हम सभी के लिये अनुकरणीय हैं। रामनवमीं के पावन अवसर पर समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...