Sunday, 25 February 2018

सुबह-सुबह मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी जी की हार्ट अटैक से निधन की दुखद खबर आई। बेमिसाल अभिनय प्रतिभा की धनी श्रीदेवी ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं। सिर्फ 54 साल की उम्र में उनका निधन एक बहुत ही बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई मुश्किल है। ईश्वर उनके पति, दोनों बेटियों और पूरे परिवार को इस दुखद घड़ी का सामना करने का संबल दें, यही प्रार्थना है।


No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...