Wednesday, 4 March 2020
पॉजिटिव थिंकिंग की शक्ति
पॉजिटिव थिंकिंग या सकारात्मक सोच में बहुत शक्ति होती है।सोच आपके नजरिया या रबैया कोबदल देती है।सकारात्मक सोच इंसान को ऊंचाई पर ले जाती है वही नकारात्मक सोच इंसान का आत्मबिस्वास कमजोर करती है।हमारे बिचार ही है,जो हमारे एक्शन हमारे कार्यो में परिब्रतीत हो जाते है और हमारी पर्सनालिटी का हिस्सा बन जाते है।उदाहरण के तौर पर बकरियों का झुंड हमेशा की तरह हरे चारे की तलाश मे आस पास की छोटी पहाड़ियों पर जाता था।उनमे से एक नए कहा चलो आज उस ऊपर बाली पहाड़ी पर जाएंगे वहां अछि घास होगी और पानी भी मीठी होगी।सब बकड़िया एकदम उत्साहित हो गयी,और ऊपर की ओर चढ़ने लगी।कुछ देर बाद थकान हो रही है,पाव फिसल रहा है,मुश्किल हो रही है ।यह कहकर बकड़ियों ने हार मानना शुरू किया।उनमे से केवल एक ही थी जो बढ़े चली जा रही थी।ऊपर पहुंच गई।कैसे दोस्तों वह बकड़ी कान से सुनती नही थी।यानी बकड़ी बाहरी थी।पॉजिटिव थिंइकिंग के लाभ दैनिक तनाव कम कर देती है।आप बेहतर स्वास्थ्य प्रप्त कर सकते है।आपसे ज्यादा लोग मित्रता रखेंगे।आप बेहतर निर्णय ले पाएंगे।।।।।।।।।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
काम से प्रसंता
अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...
No comments:
Post a Comment