Tuesday, 3 March 2020

न घुस ले न लेने दे,जोरदार आवाज उठाये

एक शिक्षक से समाप्ति के बाद अपने घर आते है।पेंशन हेतु आवेदन शिक्षा कार्यालय में दिया तो सम्बन्धित लिपिक के द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है।अब ईमानदार शिक्षक के द्वारा घुस मांगे जाने से परेशान शिक्षक ने घूसखोर लिपिक को जलील करने और घूसखोर लिपिक को सबक सिखाने की ठान ली।दूसरे दिन शिक्षक ने उस घूसखोर लिपिक के पास पहुंचकर पहले शर्ट उत्तआरा,फिर पेंट उतारा ,फिर घड़ी उतारकर टेबल पर रखने लगा,आश्चर्य भरी निगाहों से सभी लोग उस शिक्षक को लगे,अब शिक्षक जोड़ जोड़ से चिलाकर उस घुस माँगनेवाला लिपिक को कहा घड़ी का दाम 700 शर्ट का द्दाम 500 पंत का दम 500 है तुम लो और मेरा पेंशन फिक्स करो।आफिस में हाहाकार मच गया घूसखोर लिपिक और पदाधिकारी शर्म से पानी पानी हो गया।पेअर पकड़ उस शिक्षक से माफी मांगी।रिश्वत नही लेने की कसम खायी।और उस शिक्षक का काम तत्काल कर दिया।घूसखोर को बेनकाब करें,न घुस ले न घुस लेने दे।समाज बदलेगा।युग बदलेगा।।।

No comments:

Post a Comment

काम से प्रसंता

अगर हम स्वेच्छा से कोई काम करते है,तो फिर काम जैसा हो,इसका पूरा आनंद उठाते है।यह काम जब पूरा हो जाता है,तो हमे संपूर्णता का अनुभव होता है।इस...